बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना कोतवाली नगर को सूचना प्राप्त हुई की यशमय वर्ल्ड स्कूल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा है। उक्त सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर निरीक्षण किया गया। फील्ड यूनिट/डाग स्क्वायड को घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया गया था। आज वादी असगर अली उर्फ शेरू पुत्र अकबर अली निवासी इमामबाड़ा थाना कोतवाली नगर, गोण्डा के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-862/24, धारा 105 बीएनएस बनाम सुवेश तिवारी पुत्र स्व0 शिवराम तिवारी निवासी नोनापार थाना भटनी, जनपद देवरिया के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया। आज ही थाना को0 नगर पुलिस द्वारा आरोपी अभियुक्त सुवेश तिवारी पुत्र स्व0 शिवराम तिवारी निवासी नोनापार थाना भटनी, जनपद देवरिया को शेख किला कब्रिस्तान से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के निशादेही पर मृतक बब्लू के कपड़े एवं झोला बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त और मृतक बब्लू निवासी राम की पैडी सरयू घाट अयोध्या से साथ काम करने गोण्डा साथ आये थे तथा दोनों यशमय वर्ल्ड स्कूल के पास साथ में शराब पी रहे थे, उसी दौरान अभियुक्त व मृतक बब्लू के मध्य कहासुनी व मारपीट होने लगी उसी दौरान अभियुक्त नशे की हालत में बब्लू के सिर पर ईट से प्रहार कर घायल कर दिया, जिससे गम्भीर चोट लगने से मृत्यु हो गयी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal