महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश ही नहीं पूरी दुनिया से लोग अयोध्या आ रहे हैं और यहां आकर अपने को धन्य महसूस कर रहे हैं ,प्रभु श्री राम जी के चरणों में आज म्यांमार देश के निवासी अशोक कुमार अपने परिवार के साथ अयोध्या आकर श्री राम मंदिर में प्रभु का दर्शन पूजन कर अयोध्या भ्रमण के उपरांत संध्या काल होते ही मां सरयू के पावन तट पर सरयू सलिला की अविरल सानिध्य मे मां सरयू की महा आरती मे सम्मिलित होकरअपने को सौभाग्यशाली महसूस किए इनके पूर्वज भारतीय होने के कारण अयोध्या धाम में विशेष रुचि रखते हैं और अयोध्या आकर दर्शनपूजन कर अति आनंदित हुए और बार-बार अयोध्या आने की इच्छा जाहिर किए।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal