ग्राम चौपाल में मंडलायुक्त एवं डीएम ने बच्चों का कराया अन्नप्राश
बदलता स्वरूप गोण्डा। शासन की मंशानुरूप ग्रामों के जनकल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त किए जाने हेतु मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील एवं बलरामपुर डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में विकास खंड गैसड़ी के थारू जनजाति ग्राम महकमपुर में ग्राम चौपाल आयोजित हुआ। ग्राम चौपाल में मंडलायुक्त द्वारा ग्रामवासियों से वार्ता कर योजनाओं से संतृप्तिकरण का फीडबैक प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने खाद्यान्न वितरण,पोषाहार वितरण ,स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ , जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल,जीरो पॉवर्टी योजना के तहत के लाभार्थियों का चयन , पेंशन योजना का लाभ , पैमाइश एवं वरासत के मामलों का निस्तारण , पीएम आवास योजना आदि के संबंध में ग्राम वासियों से वार्ता की एवं योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की हकीकत जानी। उन्होंने जल जीवन मिशन की काम प्रगति पर अधिशासी अभियंता जल जीवन मिशन को स्पष्टीकरण दिए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत ग्रामों का निरंतर भ्रमण करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त किया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने बच्चों का अन्नप्राशन कराया एवं पोषाहार का वितरण किया। इसके उपरांत मंडलायुक्त एवं डीएम द्वारा भारत नेपाल सीमा कोईलाबास का भ्रमण कर सीमा पर चौकसी एवं अन्य गतिविधियों का जायजा लिया गया। उन्होंने भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी एवं पुलिस द्वारा निरंतर निगरानी रखे जाने एवं सीमा पर होने वाले अवैध गतिविधियों जैसे मादक पदार्थों का तस्करी , खाद व उर्वरक आदि की तस्करी, लकड़ी के अवैध कटान को पूर्णतया रोके जाने का निर्देश दिया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal