इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के केरवनिया गाँव मे मामूली कहासुनी मे विवाद के बाद यह मामला खूनी संघर्ष मे तब्दील हो गया। जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार थाना भिनगा कोतवाली क्षेत्र के जानकीनगर केरवानिया गाँव मे ननके उर्फ़ रामस्वरूप के भतीजे से जिलेदार का भाई राहुल बाइक मांग कर कहीं लेकर गया था वापस होते ही राहुल ने बाइक को ले जाकर खड़ी कर दिया। तभी जिलेदार ननके के घर पहुँचा और भाई को बाइक मांगने देने पर वह अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा जिसे आसपास के लोगो ने समझा बुझाकर हटा दिया। थोड़ी देर मे ननके घर से बाहर निकले और पड़ोस मे बैठ गए तभी जिलेदार मोटी लाठी लेकर आया और पीछे से ननके को पीटने लगा आसपास के लोग जबतक कुछ समझ पाते तबतक ननके घायल हो गया जिसे बचाने आये ननके के भतीजे को भी जिलेदार ने लाठीयों से पीट दिया और लोगो के दौड़ने पर वह मौके से फरार हो गया। घरवाले एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिनगा लेकर आये जहाँ पर ननके की मौत हो गयी। जबकि मृतक के भतीजे का इलाज जारी है। मृतक के पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal