-एन.आर.सी में बेड के सापेक्ष शत-प्रतिशत बच्चों की हो भर्ती: केन्द्रीय राज्यमंत्री-
हिमांशु गुप्ता
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। केंद्रीय राज्यमंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी और अल्पसंख्यक मामले श्री जॉर्ज कुरियन जी ने संयुक्त जिला अस्पताल स्थित नवनिर्मित पोषण पुनर्वास केन्द्र (एन.आर.सी) का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने एन.आर.सी वार्ड में बच्चों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना तथा बच्चों के परिजनों से वार्ता कर उन्हें दी जा रही सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि मरीजो को सभी सुविधाएं पूरी पारदर्शिता के साथ मुहैया करायी जाएं तथा मरीजो के साथ बेहतर व्यवहार कर सेवाभाव किया जाए। एन.आर.सी में बेड के सापेक्ष शत-प्रतिशत बच्चों की भर्ती की जाए। अस्पताल में तैनात सभी चिकित्सकों,पैरामेडिकल कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित रखें, ताकि मरीजों को इधर-उधर भटकना ना पड़े। उन्होने कहा कि यदि किसी भी चिकित्सक या पैरामेडिकल कर्मी की लापरवाही करने की शिकायत मिली तो निश्चित ही कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा मंत्री द्वारा स्टाफरूम, किचन एवं अस्पताल के अन्य वार्डाे का भी निरीक्षण किया गया तथा अस्पताल में बेहतर साफ सफाई के निर्देश दिये गये। इस दौरान जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी द्वारा केन्द्रीय राज्यमंत्री को अवगत कराया गया कि उनके द्वारा भी समय-समय पर एन.आर.सी का निरीक्षण किया जाता रहा है तथा कुपोषित बच्चों को सभी सुविधाएं मुहैया हो, इसके लिए सम्बन्धित को निर्देश भी दिये गये है। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्र,विधायक रामफेरन पाण्डेय, सदस्य विधान परिषद डा. प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.पी. सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।