महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या के दीपोत्सव-2024 में 1121 लोगों ने एक साथ सरयू आरती कर विश्व रिकार्ड बनाने में अपना सहयोग देने वाले सभी शैक्षणिक, सामाजिक, संगठनों के प्रमुखों व व्यवस्थापकों को आज मंडलायुक्त सभागार, अयोध्या में अयोध्या मंडलायुक्त गौरव दयाल के साथ प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
सभागार को संबोधित करते हुए नगर निगम अयोध्या के महापौर श्री त्रिपाठी ने कहा कि आप द्वारा बनाया गया विश्वरिकॉर्ड एक सराहनीय कदम है जिसके माध्यम से अयोध्यावासियों का श्री राम के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं उत्साह व्यक्त होता है।साथ ही आयुक्त गौरव दयाल ने सभी संस्थाओं से अपेक्षा की कि आने वाले वर्षों में हम और मजबूती के साथ सरयू की आरती करेंगे। विश्व रिकार्ड बनाने के लिए सभी शैक्षणिक, सामाजिक संगठनों व व्यवस्थापकों का बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर सीडीओ महोदय, आलोक सिंह राणा, श्रीनिवास शास्त्री, सुनील अवस्थी, रमेश गुप्ता राना, एकता भटनागर, निधि मिश्रा, डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठी, राहुलसिंह, सचिंद्र सिंह, लल्लन तिवारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal