ट्रांसफार्मर खराब होने पर तय समय सीमा में करायें सही विद्युत विभाग के अधिकारी-डीएम
बदलता स्वरूप गोण्डा। मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के परियोजनाओं की समीक्षा बैठक जनपद के सांसद एवं विधायकगणों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। समीक्षा बैठक के दौरान विद्युत विभाग की योजना / परियोजना आरडीएसएस का कार्य तीन चरणों में होना है, जिसमें पहले का कार्य पूर्ण हो गया है। बैठक में विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, बिजनेस प्लान योजना, जर्जर केबल बदलना, स्मार्ट मीटर की समीक्षा, विद्युत सप्लाई टाइम टू टाइम होना, विद्युत सब स्टेशन की स्थापना, विद्युत बिल सही कराना, विद्युत बोल्टेज सही रहना, गलत बिल को सही कराना, विद्युत विभाग के विजलेंस टीम के द्वारा छापेमारी के दौरान सही तरीके से कार्य करना, विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण अंचलों में तैनात कर्मचारियों को सही से कार्य करने के निर्देश देना सहित अन्य सभी कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के समस्त एसडीईएओ, जेई एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जनपद के जनप्रतिनिधियों के द्वारा अवगत कराये गये कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करायें। साथ ही यह भी निर्देश दिये हैं कि जनप्रतिनिधियों से बराबर संवाद करते रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जनपद में जहां पर भी कार्य चल रहा है वहां पर विशेष ध्यान देकर समय से गुणवत्तापूर्ण कार्य को कराया जाय। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, सांसद कैसरगंज करणभूषण सिंह, विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री, विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पांडेय, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, विधायक गौरा प्रभात वर्मा, विधायक करनैलगंज अजय सिंह, एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मन्जू सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, सांसद गोण्डा/केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिनिधि राजेश सिंह, विधायक मेहनौन प्रतिनिधि पूनम द्विवेदी, विधायक सदर गोंडा प्रतिनिधि संजीव सिंह सहित अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal