बदलता स्वरूप गोण्डा। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र के नेतृत्व में इंदिरा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने कहा इंदिरा गांधी जी ने 11वर्ष की उम्र में वानर सेना का नेतृत्व किया और आजादी आंदोलन में सक्रिय हुईं, 1942 के आंदोलन में भागीदारी के कारण 242 दिन जेल में रहीं। प्रिवी पर्स खत्म करने, बैंकों का राष्ट्रीयकरण, पाकिस्तान का विभाजन कर बांग्लादेश का निर्माण जैसी तमाम उपलब्धियां उनके कार्यकाल में रही, अपने अंतिम भाषण में उन्होंने कहा था मैं जीवित रहूं या न रहूं मेरे खून का एक-एक कतरा बुलंद भारत का निर्माण करेगा ऐसे महान नेता को हम कांग्रेस जन आज अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रवक्ता शिव कुमार दुबे अल्पसंख्यक अध्यक्ष सगीर खान सभासद शाहिद अली कुरेशी, ओम प्रकाश सोनकर,अरविंद शुक्ला, अविनाश मिश्रा, शादाब अहमद खान ने अपने विचारों के माध्यम से इंदिरा जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य राम श्रृंगार भारती, विनय प्रकाश त्रिपाठी, लाल बहादुर कनौजिया,वाजिद अली, सुरेंद्र बहादुर, टी एन फारुकी,श्री मती सीमा सोनकर, अब्दुल्ला खान, हरीराम वर्मा, छोटे लाल, मो तैय्यब, सलीम कुरैशी, अवसार अहमद, जानकी देवी सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal