इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद मे तेज रफ्तार का कहर लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। अब बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले लोग एक के बाद एक काल के गाल मे समाते जा रहे है। हाल ही मे बदला चौराहे पर हुए सड़क दुर्घटना मे दो सगे भाइयों की मौत हो चुकी है। एक बार फिर हुए भीषण सड़क हादसे मे बिना हेलमेट बाइक चला रहे 22 वर्षीय युवक की जान चली गयी जबकि दूसरा बाइक चालक भी हॉस्पिटल मे जिंदगी मौत से जंग लड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के चौरिकोटिया गाँव के रहने वाले 28 वर्षीय मूलराज पुत्र रिखीराम अपने 7 वर्षीय भतीजे एवं दो अन्य महिलाओं के साथ एक ही बाइक से रिश्तेदारी से होकर वापस घर लौट रहे थे। वहीं बहराइच जिले के थाना मटेरा के जोकहा सलारपुर निवासी 22 वर्षीय मुनीर पुत्र रहीश बाइक से अपने चाची के साथ एक मासूम बच्चे का इलाज कराने मिर्ज़ापुर चौराहा जा रहे थे। तभी रास्ते मे पटपरगंज गाँव पहुँचते ही दोनों बाइक की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गयी। जिससे सभी लोग बाइक समेत सड़क पर गिर गए हादसे मे एक बाइक चालक मुनीर सड़क पर गिरते ही लोडेड ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ गया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दोनों बाइक पर सवार दो बच्चों समेत 6 लोग जख्मी हो गए।जिन्हे इलाज के लिए नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल भेजवाया गया।हादसे के बाद सड़क पर वाहनों के पहिये थम गए और लम्बा जाम लग गया। सूचना पर तत्काल पहुंची गिरंट पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए शव को कब्जे मे लेकर इस टूलेन सड़क से जाम हटवाकर दोनों बाइक और लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली को आपने साथ थाने ले गयी। हादसे की जानकारी होते ही मृतक के घरवालो मे कोहराम मच गया। पुलिस ने उनके सामने ही अवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है।वहीं हादसे मे घायल दूसरे बाइक चालक मुलराज की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हे परिजनों द्वारा निजी वाहन से इलाज के लिए बहराइच ले जाया गया है। जहाँ से डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। ग्रामीणों की माने तो तेज़ रफ्तार एक बाइक द्वारा ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करते समय सामने से अचानक आयी दूसरी बाइक के चलते ही यह दुर्घटना हुई है। यह हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों के रौंगटे खड़े हो गए।
