हिमांशु गुप्ता
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। कंपोजिट विद्यालय परसोहना विकासखंड जमुनहा के प्रधानाध्यापक ने मल्हीपुर थाने में तहरीर देकर बताया है कि बीते 31 अक्टूबर को अज्ञात चोरों ने विद्यालय में धावा बोलकर इन्वर्टर बैटरी, राउंड कुर्सी तथा कुछ आवश्यक अभिलेख उठा ले गए थे। जिसकी शिकायत की गई थी और उसकी जांच चल रही थी कि बीती 19 नवंबर की रात को एक बार फिर अज्ञात चोरों ने किचन का दरवाजा तोड़ दिया और इसकी जानकारी सुबह विद्यालय को गए प्रधानाध्यापक ने देखा तब उन्हें जानकारी हुई कि उसमें रखे खाने पीने की वस्तु,गिलास, प्लेट, थाली, जग सहित अन्य वर्तन उठा ले गए। जिसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाने की मांग की है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal