बदलता स्वरूप गोंडा। बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड कुन्दुरखी के पेराई सत्र 2024-25 का शुभारम्भ मंगलवार को विधायक तरबगंज प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख मनोज पाण्डेय, विक्रमजोत केन सोसायिटी के चेयरमैन अरविन्द सिंह, करनैलगंज केन सोसायिटी के चेयरमैन चन्द्रेष प्रताप सिंह, गोंडा केन सोसायिटी के चेयरमैन भारत सिंह, नवाबगंज केन सोसायिटी के चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह, बहराइच के पूर्व केन सोसायिटी चेयरमैन राघवेन्द्र प्रताप सिंह, यूनिट हेड पी.एन. सिंह एवं जोनल एच.आर. हेड एन.के. शुक्ला ने विधि-विधान व वैदिक मंत्रोचार से पूजा अर्चना कर डोंगे में गन्ना डालकर किया। इसके पूर्व चीनी मिल परिसर में 20 नवम्बर को अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ का आयोजन हुआ। किया गया। जिसका अयोध्या से पधारे आचार्य डा. अखिलेषश्वेदान्ती व चीनी मिल के पुजारी आचार्य अनिल कुमार ने विधि-विधानपूर्वक 21 नवम्बर को समापन कराया। महाप्रबन्धक गन्ना डा. ए.के. तिवारी एवं महाप्रबन्धक इंजीनियरिंग जगजीत सिंह ने चीनी मिल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नारियल फोड़कर, कॉंटें पर गन्ना लदी टै्रक्टर ट्रॉली एवं ट्रक की पूजा किया। समारोह के दौरान यूनिट हेड पी.एन. सिंह ने कहा कि बजाज चीनी मिल किसान हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। किसान हितों को ध्यान में रखते हुए विगत पेराई सत्र के बकाया धनराषि का सम्पूर्ण भुगतान शीघ्र ही करा दिया जायेगा। जोनल एच.आर. हेड एन.के. शुक्ला ने अतिथियों व किसानों का आभार प्रकट करते हुए अपील किया कि सभी लोग मिल संचालन में चीनी मिल प्रबन्धन का सहयोग करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि पेराई के दौरान कृषकों को अपना गन्ना बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या आने नहीं दी जायेगी। इस मौके पर सपा नेता सूरज सिंह, चारों गन्ना समितियों के सचिवगण, चीनी मिल के उत्पादन प्रमुख आमोद विष्नोई, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक, प्रदीप कुमार व एस.एन. शुक्ला, प्रबन्धक राजीव पाण्डेय, वरिष्ठ प्रबन्धक मनोज सिंह सहित चीनी मिल परिक्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य कृषकगण मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal