नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल लखनऊ के अंतर्गत आने वाली 10 वाहिनियों के बीच 9वीं वाहिनी बलरामपुर में आयोजित अंतर वाहिनी फुटबॉल प्रतियोगिता में 20 नवंबर को 62वीं वाहिनी ने तृतीय वाहिनी को 7-0 के विशाल अंतर से हराकर प्रतियोगिता पर अपना कब्ज़ा जमाया। इस विजय के साथ 62वीं वाहिनी के खिलाड़ियों ने अपने कौशल और दमखम का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं 21 नवंबर को अंतर क्षेत्रक मुख्यालय प्रतियोगिता में सेक्टर लखीमपुर खीरी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सेक्टर गोरखपुर को 4-1 से हराया। इस प्रतियोगिता में 62वीं वाहिनी और सेक्टर लखीमपुर खीरी की टीम की कप्तानी उप निरीक्षक सर्थो सनाथोई कॉम ने की। जिनके नेतृत्व में टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शानदार जीत दर्ज की। हालांकि यह प्रतियोगिताएं पिछले 18 नवंबर से चल रही है। इस उपलब्धि के लिए 62वीं वाहिनी और सेक्टर लखीमपुर खीरी की पूरी टीम को बधाई दी गई है और यह प्रतियोगिता अन्य वाहिनियों के बीच खेल भावना को और मजबूत करने का प्रयास है। सभी विजेताओं को गोल्ड मैडल से पुरुस्कृत किया गया । इसके बाद अच्छे खिलाड़ियों का चयन सीमांत मुख्यालय लखनऊ की टीम के लिए भी किया गया ।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal