बदलता स्वरूप गोण्डा। कांग्रेस जिला पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष अर्जुन वर्मा एवं जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा व जिला प्रवक्ता शिव कुमार दुबे की अगुवाई में एक ज्ञापन मजिस्ट्रेट राजीव कुमार सक्सेना को सौंपा गया। जिसमें यह मांग की गई कि बजाज कुंदरखी चीनी मिल किसानों का बकाया गन्ना भुगतान करने के साथ 15 दिवस के अंदर नए सत्र के किसानों द्वारा गन्ने की आपूर्ति का भुगतान करना सुनिश्चित करे, साथ ही चीनी मिलों पर जो किसान आएं, तुरंत उनके गन्ने की तौल की जाए, पहले आने वाले किसान को रोक कर किसी अन्य गन्ना किसान की ट्राली को पहले न तौला जाए, श्रम विभाग में बैंड श्रमिकों की योजनाओं को पूर्व की भांति तत्काल चालू किया जाए। ज्ञापन देने वालों में अल्पसंख्यक अध्यक्ष सगीर खान, सेवादल के अध्यक्ष प्रद्युम्न शुक्ला, आबूसर अहमद, भरत द्विवेदी एडवोकेट धर्मराज सिंह भगवती सोनी, तैय्यब, मुंशीलाल वर्मा राजकुमार शुक्ला एडवोकेट सहित तमाम कांग्रेसी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal