अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ़ फतेहपुर द्वारा
आज राज ताइक्वांडो एकेडमी चलचित्र नगर मे ब्लैक बेल्ट के लिए टेस्ट आयोजन किया गया। जिसमें जिले के अनेक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 6 खिलाड़ी अंश यादव, राधिका सिंह, रिचा राजपूत, राभ्या सिंह पटेल, अनाया सिंह, श्रेया यादव ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके ब्लैक बेल्ट के लिये चयनित किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन किशन मेहरोत्रा ने सभी विजई खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते कहा दोआबा की पवित्र भूमि जनपद फतेहपुर के ब्लैक बेल्ट ताइक्वांडो खिलाड़ी देश में फतेहपुर का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन करते महासचिव राजकुमार ने सभी अव्वल खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट चयन की बधाई दी। इस अवसर पर सचिव शिव कुमार, सहसचिव भारत वर्मा व अनेक ताइक्वांडो खिलाड़ी अभिभावक उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal