रामजन्म तिवारी
बदलता स्वरूपगोण्डा। विधानसभा क्षेत्र तरबगंज के वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व प्रत्याशी रामभजन चौबे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र भेजकर श्रीराम सिंह के परिजनों को मानवीय आधार पर वीजा दिलाने का अनुरोध किया है। सपा नेता ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह व डीएम को भेजे गए पत्र में अनुरोध किया है कि नवाबगंज ब्लाक के मूल निवासी श्रीसिंह तीन दशक पूर्व अमेरिका जाकर विश्वविद्यालय में प्राध्यापक हुए और विगत दो तीन वर्षों से होटल व पेट्रोल पंप का साझेदारी में कारोबार कर रहे थे। उनकी हत्या से परिवार में पिता जमुना सिंह भाई शिवा सिंह व जयप्रकाश सिंह व बच्चे गहरे सदमें में है। वीजा न होने से परिवार का कोई सदस्य अंतिम संस्कार में शामिल नही हो सका और अब श्रद्धांजलि देने के लिए अमेरिका जाने में वीजा बाधक बन गया है। शनिवार को सपा के वरिष्ठ नेता नेता व पूर्व प्रत्याशी रामभजन चौबे ने सपा शिष्ट मण्डल के साथ नवाबगंज ब्लाक के तुलसीपुर माझा जाकर श्रीराम सिंह के शोक संतृप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और पार्टी की ओर से मृतक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शिष्ट मंडल में सपा नेता मनोज चौबे, राकेश सिंह, बबलू चौबे, दिलीप पाण्डेय, इरसाद अहमद, मनोज सिंह, अंकित पाण्डेय, अवधराज तिवारी आदि शामिल थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal