इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद मे बीते रविवार रात क़ो एक और भीषण सड़क हादसे मे दोनों वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे मे 4 लोग घायल हो गए जिनमे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली भिनगा क्षेत्र के भिनगा- लक्ष्मनपुर मार्ग पर रविवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे मे डीसीएम और एर्टिगा वाहन की आमने सामने टक्कर हो गयी जिनमे चार लोग जख्मी हो गए, स्थानीय लोगो ने बताया कि कार सवार सभी लोग बलरामपुर जिले के थाना ललिया क्षेत्र के मथुरा बाजार से सटे शेखन पुरवा के रहने वाले है यह सभी लोग एर्टिगा वाहन से आजम बेग पुरवा मे शादी के बाद चौथी रस्म मे शामिल होने जा रहे थे। रास्ते मे भयापुरवा गाँव से पहले ही सामने आये तेज़ रफ्तार डीसीएम मे जबरदस्त टक्कर हो गयी। जिनमे सभी कार सवार 4 लोग जख्मी हो गए। सभी क़ो दो एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा गया जहाँ पर एक युवक की हालत नाजुक देखते हुए उसे बहराइच रेफर कर दिया गया। जहाँ पर बहराइच से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। इस हादसे मे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal