नवप्रतिष्ठान का हुआ भव्य शुभारंभ

अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। बसु इलेक्ट्रॉनिक्स कोढ़ई मोड़ जानिहा रोड फतेहपुर का उदघाटन उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने फीता काटकर किया एवं प्रोपराइटर संदीप श्रीवास्तव को व्यापार प्रगति उन्नति की बधाई शुभकामनाएं देते कहा कि ग्राहक की सेवा व्यापार को विकसित करता है। स्वागत अभिनंदन करते प्रोपराइटर संदीप श्रीवास्तव ने कहा बसु इलेक्ट्रॉनिक्स के शुभ अवसर पर ग्राहकों का अभिवादन अभिनंदन है, प्रतिष्ठान में पंखा कूलर मिक्सी इनवर्टर वाशिंग मशीन फ्रिज टेलीविजन इंडक्शन विद्युत वायरिंग सहित इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिक के समस्त सामान ग्राहकों के लिये सम्मान के साथ उचित मूल्य में उपलब्ध है। नव प्रतिष्ठान के शुभारंभ के अवसर पर संरक्षक हंसराज सोनी मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज अनिल वर्मा उपाध्यक्ष रमेश सोनी जिला महासचिव आशीष सिंह नीरज पांडेय वीरभान यादव रोहित यादव पवन श्रीवास्तव अनिल यादव आशीष तिवारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे व शुभकामनाएं दी।