25 लोगों का आयुष्मान कार्ड बना
बदलता स्वरूप बहराइच।शहर के मोहल्ला नाजिरपुरा में स्थित अब्दुल कादिर मान्टेसरी स्कूल में सामाजिक संगठन नाजिरपुरा विकास मंच के तत्वावधान तथा जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 218 मरीजों ने उपचार कराया, नेत्र जांच कराई और दवा प्राप्त की।इस शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने की भी व्यवस्था की गई थी जिसमें 25 लोगों के कार्ड बनाए गए।इस अवसर पर अमित कुमार एवं मो शारिब मौजूद रहे।जबकि इस शिविर में आए हुए मरीजों को डॉक्टर सैयद मकबूल हैदर जाफरी, डॉक्टर सैयद जफर हुसैन, डॉक्टर ए एम खान एवं अब्दुल रहीम ऑप्टोमेट्रिक ने उपचार कर उन्हें उचित सलाह दी।यह शिविर आफाक अहमद प्रभारी जिला संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में संपन्न हुआ।।अंत में कार्यक्रम संयोजक श्री शादाब हुसैन ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आफाक अहमद प्रभारी जिला संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष तथा उनकी टीम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मिर्जा शकील बेग प्रतिनिधि सभासद, अब्दुल कासिम प्रबंधक अब्दुल कादिर मोंटेसरी स्कूल, डॉक्टर सुफियान अंसारी, हाफिज मोहिउद्दीन खान, डॉ सैयद मकबूल हैदर जाफरी, डॉक्टर सैयद जफर हुसैन, बंसीलाल, उमेश चंद्र, हंसीब बेग आदि मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal