शैक्षिक भ्रमण पर निकले आदर्श इंटर कॉलेज जमुनहा के छात्र

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप जमुनहा,श्रावस्ती। जनपद में जमुनहा विकास खण्ड के अंतर्गत स्थित आदर्श इंटर कॉलेज जमुनहा के छात्रों को शैक्षिक भ्रमण पर ले जाने के लिए शुक्रवार को विद्यालय परिसर से प्रधानाचार्य केदारनाथ तिवारी के नेतृत्व में छात्रों को लेकर बस रवाना हुई। जिसमें विद्यालय के 60 छात्र व छात्राएं तथा 8 शिक्षक शामिल हुए। छात्रों में इस यात्रा को लेकर उत्साह और उल्लास का माहौल देखा गया। यात्रा के पहले पड़ाव के तहत बस मां पूर्णागिरि धाम पहुंचेगी, जहां छात्र धार्मिक स्थल का दर्शन करेंगे और इसके महत्व को जानेंगे। इसके बाद यात्रा बनबसा बांध की ओर बढ़ेगी, जहां छात्र बांध की संरचना और उसके उपयोग के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। वहीं भ्रमण के दौरान छात्र नैमिषारण्य का भी दौरा करेंगे,यहां रात्रि विश्राम के बाद सुबह दर्शनों के साथ छात्रों को विभिन्न शिक्षाप्रद जानकारियां दी जाएंगी। यात्रा के अंत में सभी छात्र वापस आदर्श इंटर कॉलेज जमुनहा लौटेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस शैक्षिक भ्रमण को छात्रों के ज्ञानवर्धन और अनुभव में वृद्धि के लिए अहम बताया। वहीं, छात्रों के माता-पिता ने इस पहल की सराहना की।