श्रावस्ती महोत्सव के दूसरे दिन ’हनुमंता ग्रुप’ ने डांस कर जमाया रंग, दर्शक देख हुए मंत्रमुग्ध

-लोक गायिका मांडवी तिवारी एवं उनके दल ने फोक एवं सूफी गीतो से बांधी शमां-

नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। श्रावस्ती महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार की शाम भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान लोक गायिका मांडवी तिवारी एवं दल द्वारा अनेक फोक एवं सूफी गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया। वहीं मुम्बई से आये हनुमंता ग्रुप के कलाकारों ने डांस कर रंग जमा दिया, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। इस दौरान उनके द्वारा हनुमान वंदना पर डांस कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई, जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की। इसके पश्चात् महोत्सव में मुख्य आकर्षक रहे 90 के दशक के मशहूर गायक विनोद राठौर जी ने बॉलीवुड गीत नायक नहीं खलनायक हूं मैं प्रस्तुत कर एंटी की और जैसे ही वे मंच पर आये दर्शकदीर्घा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उन्होने आते ही श्रावस्ती जनपद के बारे में अपने विचार भी लोगों के साथ साझा किये। इसके बाद उन्होने ऐ मेरे हमसफर, कोई न कोई चाहिए, प्यार करने वाला, छुपाना भी नहीं आता,ऐसी दीवानगी आदि गीतों का प्रस्तुतीकरण कर लोगों का मनमोह लिया और सभी को 90 के दशक की याद दिला दी। गाने में उनकी सहयोगी निषा मुखर्जी ने भी उनका साथ दिया। इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के अन्त में विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व उनकी पत्नी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने प्रस्तुतीकरण करने वाले सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान किया। इसके उपरान्त एक हास्य नाटक के कलाकारों ने बेहतरीन कलाकारी कर दर्शकों को खूब हंसाया और भगवान सम्भव नाथ जी का जीवन वर्णन किया, जिसकी लोगों ने खूब सराहना की। इस दौरान विधायक एवं जिलाधिकारी ने कलाकारों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम का संचालन मशहूर ऐंकर मनीषा ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं भारी संख्या में जनसैलाब उपस्थित रहा।