विश्वनाथ शुक्ला
अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी एमओआईसी सोहावल, मिल्कीपुर, हरिग्टनगंज के वेतन रोकने के लिए निर्देश दिया।एमओआईसी मसौधा को सही कार्य न करने के कारण कड़ी फटकार लगायी। सरकारी अस्पतालों में डिलेवरी की बेहतर सुविधा है। आशा व एएनएम संबंधित मरीजों को सरकारी अस्पतालों में डिलेवरी कराने के लिए प्रेरित करें।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा “पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड, गोल्डन कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाये जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी आशा, एएनएम दिये गये दायित्वों का सही ढंग से निर्वाहन नहीं कर रही है, उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये।जिलाधिकारी ने कहा इस समय राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान कार्यक्रम चल रहा है, इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए और मरीजों को चिन्हित करते हुए, उन्हें बेहतर इलाज सुनिश्चित कराया जाय।बैठक में राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि नवजात से 5 वर्ष तक सभी बच्चों का समय से टीकाकरण किया जाय साथ ही यू-विन के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर सेशन क्रिएशन शत प्रतिशत किया जाए। बाल विकास पुष्टाहार व शिक्षा विभाग से समन्वय कर नियमित टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करें।उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे सभी पात्र बच्चों का सही से हेड काउंट सर्वे करा कर उनका शत प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित किया जाए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव में और भी प्रगति लाने के निर्देश के साथ साथ लाभार्थियों का भुगतान शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए कहा।पीएम एसएमए के अंतर्गत 2/3 ट्रायमेस्टर की गर्भवती महिलाओं का एक बार अल्ट्रासाउंड अवश्य कराये जाने के निर्देश दिये तथा जिले के सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर को पीएमएसएमए योजना से जोड़ा जाए, जिससे सभी गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड सुगमता से हो सके।बैठक में डीपीओ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, संबंधित विभागों के जनपदीय अधिकारी, नोडल अधिकारी, सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक आदि सहित संस्थाओं के प्रतिनिधि, डीपीएम, डीसीपीएम मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal