बदलता स्वरूप अयोध्या।डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी का किया दर्शन पूजन, हाईवे पर जनौरा स्थित एक होटल का किया उद्घाटन,
अयोध्या एयरपोर्ट पर मीडिया से की बातचीत,उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि मिल्कीपुर में जब भी उपचुनाव होंगे, भाजपा की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन कर प्रदेश के कल्याण और विकास के साथ लोगों के हित के लिए प्रभु हनुमंतलला के श्री चरणों में कामना की है। उपमुख्यमंत्री यहां पर एक होटल का उद्घाटन करने आए थे। उन्हें सर्किट हाउस में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करनी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित करना पड़ा। अयोध्या एयरपोर्ट पर ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को महाकुंभ से लौटने वाले दर्शनार्थियों के साथ मकर संक्रांति और बसंत पंचमी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal