बदलता स्वरूप गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा 22 दिसम्बर 2024 को प्रस्तावित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 के दृष्टिगत को0 नगर क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा परीक्षा हाॅल, सी0सी0टी0वी0 कैमरों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं द्वारा कालेज संचालकों के साथ परीक्षा केन्द्र पर बिजली, पानी, शौचालय व अभ्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था आदि के विषय में चर्चा कर बेहतर व्यवस्था के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा को निष्पक्ष और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो और सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाए। महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हो जाएं और सम्बन्धित अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क और जिम्मेदार रहें। राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 जनपद में दिनांक 22.10.2024 (पूर्वान्ह 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक एवं अपरान्ह् 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक) को 16 परीक्षा केन्द्रों में होना सुनिश्चित है। जिसमें 6720 छात्र प्रतिभाग करेंगे। हर परीक्षा केन्द्रो पर एच0एच0म0डी0 के साथ चेकिंग/फ्रिस्किंग की जायेगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal