बदलता स्वरूप गोण्डा। क्षेत्राधिकारी करनैलगंज उमेश्वर प्रताप सिंह ने शुक्रवार को कौड़िया थाना पर जनसुनवाई करते हुए पुलिस से संबंधित मामले का निस्तारण करते हुए राजस्व संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सीओ उमेश्वर प्रताप सिंह ने कौड़िया थाना पर जनसुनवाई करते हुए क्षेत्र के विभिन्न गांव से तीन शिकायती पत्र मिले। जिसमें ग्राम पंचायत भैरमपुर, बनगाई में पुलिस व पूरे बदल में राजस्व से संबंधित शिकायत मिली। जिसपर पुलिस से संबंधित मामले का निस्तारण करते हुए राजस्व मामले के निस्तारण के लिए संबंधित को निस्तारण करने के लिए निर्देश दिया। इसमें प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह, चौकी प्रभारी आर्यनगर अवनीश शुक्ला, सुनील कुमार तिवारी , सुनील कुमार सिंह,श्री कृष्णा, गुलाब सिंह, उमेश यादव अमरजीत सोनकर रहे।
