सपा नेता ने क्षेत्रीय युवा के जज बनने पर परिवार को दी बधाई
बदलता स्वरूप गोंडा। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे ने विधानसभा क्षेत्र तरबगंज के सिंगहा चंदा निवासी कामता प्रसाद यादव के पुत्र के जज बनने पर बधाई दी है। शनिवार को सपा नेताओं के शिष्ट मंडल के साथ ग्राम सिंगहाचंदा के चौकीदार पुरवा जाकर उन्होंने कामता प्रसाद यादव को पुत्र रामप्रकाश के बिहार प्रदेश में डिस्ट्रिक्ट जज की परीक्षा के साथ साक्षात्कार में मिली सफलता पर बुके देकर खुशी जताई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मेधावी ने यह साबित कर दिया है कि धैर्य के साथ अनवरत साधना करने पर सफलता निश्चित रूप से मिलती है। मेधावी युवक को मिली इस सफलता से तरबगंज के ग्रामीण व माझा क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। सपा शिष्ट मंडल में राकेश सिंह, मानस मिश्रा, अवधराज तिवारी, अंकित पाण्डेय, बबलू चौबे, रमेश चौबे, दिलीप पाण्डेय आदि
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal