बदलता स्वरूप गोण्डा। सुशासन सप्ताह समारोह के तहत ‘प्रशासन गांव की ओर’ पर महिला कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। रविवार को चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा गोण्डा रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सुपरवाइजर शान्तनु उपाध्याय व विशेष कुमार, केस वर्कर देवीदयाल तिवारी, मुकेश भारद्वाज, आंचल गुप्ता, आरपीएफ एएसआई रामदत्त प्रसाद, महिला आरक्षी पूनम, मधु सिंह, जीआरपी कांस्टेबल दुर्गेश कुमार ने यात्रियों को जागरूक किया। वहीं शनिवार को परियोजना समन्वयक आशीष मिश्र व परामर्शदाता जितेंद्र मिश्रा द्वारा ग्राम पंचायत परेड सरकार में जीवन यापन कर रहे गरीब परिवार के बच्चो को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। भीख मांग कर गुजारा करने वाले परिवार के बच्चे पढ़ने स्कूल में नही आने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और वहाँ के परिवारों से मिलकर बच्चों को दाखिला विद्यालय में कराने की अपील की। टीम ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उन बच्चो को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ा जायेगा। परियोजना समन्वयक ने बताया कि जिलाधिकारी तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश के क्रम में अभियान आगामी 24 दिसम्बर तक चलाया जायेगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal