बदलता स्वरूप फतेहपुर। जनपद में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में व महासचिव चौधरी मंजर यार की अगुवाई में जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि भारत की संसद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता करोडों दलितों, पिछडों के भगवान भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी पर आपतित जनक टिप्पणी की गईं है। जिससे देश व प्रदेश में दलित, पिछडो, एवं वंचित समाज की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है। गृहमंत्री जी
की इस टिप्पणी से दलित पिछडों के प्रति भाजपा की संविधान विरोधी मानसिकता प्रकट होती है। समाजवादी पार्टी का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र और संविधान को मजबूत बनाना हैं। जिससे दलित पिछडे, समाज के जीवन मे खुशहाली आये। भारतीय सविधान के जनक बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर जी के विरूद्ध की गई टिप्पणी अति खेद जनक है।
समाजवादी पाटी जनपद-फतेहपुर-इकाईं भारत के राष्ट्रपति महोदय से निम्न
मांग करती है। भारत के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी पर की गईं अपमानजनक टिप्पणी के लिए अतिशीघ्र जनता से माफी मांगे जाये। बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी पर की गईं अपमानजनक टिप्पणी पर
गृहमंत्री मंत्रिमंडल से अतिशीघ्र हटाया जाये। ज्ञापन में जिले के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य सभी लोग मौजूद थे जिसमें से मुख्य रूप से दयाल गुप्ता सुरेन्द्र यादव, चौधरी मंजर यार, चंद्र प्रकाश लोधी, ऊषा मौर्या,राज कुमार मौर्या, संतोष द्विवेदी, वीरेंद्र यादव,, दलजीत निषाद, विपिन यादव, एड जगदीश सिंह, कमलेश वर्मा, गणेश वर्मा,रामबहादुर यादव, शमीम अहमद,रामनरेश पटेल, सुशील दोषी,जंग बहादुर मखलू, राम कृपाल सोनकर,
श्रीमती दरखशॉ बनो, राम किशोर पाल, रजत यादव, मानसिंह यादव, संतोष यादव, आदि लोगमौजूद थेः
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal