बदलता स्वरूप गोण्डा। रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन की महत्वपूर्ण बैठक सिंचाई डाक बंगले में सम्पन्न हुई जिसमें संगठन का विस्तार करने के साथ ही सदस्यता नवीनीकरण किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक के मुख्य अतिथि देवीपाटन मंडल अध्यक्ष एसपी मिश्रा रहे। इस अवसर पर उन्होंने संगठन में अच्छे पत्रकार साथियों को जोड़ना का आह्वान किया। मंडलाध्यक्ष एसपी मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन आज उत्तर प्रदेश का सबसे मजबूत संगठन बन चुका है। बड़ी संख्या में पत्रकार साथी संगठन से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के मान-सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई हमेशा ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन लड़ता रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अहसन नसीम को संरक्षक, मोहम्मद फारूक को संयोजक, ए आर उस्मानी को जिला प्रभारी, अशोक कुमार पाठक को वरिष्ठ महामंत्री, मोहसिन हफीज को महामंत्री, अरूण पाठक को मनकापुर तहसील अध्यक्ष, रमेशचंद्र तिवारी को गोण्डा सदर तहसील अध्यक्ष, राहुल तिवारी को तहसील उपाध्यक्ष, रूबी अवस्थी आशीष श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष को महिला प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर जिला कोऑर्डिनेटर किशोर चंद्र जायसवाल वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश जायसवाल प्रदीप तिवारी बुलेट आनंद पांडे बृजभूषण तिवारी गुरबचन शर्मा सभी को फूल-माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विनोद तिवारी, ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह, सूर्यमणि द्विवेदी, आनंद पांडे, बृजभूषण तिवारी, अनमोल शुक्ला,सुरेंद्र कुमार तिवारी, राजकुमार तिवारी, अर्जुन प्रसाद मिश्रा, शिव कुमार पांडे, दीपक कौशल, विपिन तिवारी, दिनेश चंद्र तिवारी, भोला सिंह, अमरेश कुमार, , सूर्य नारायण दुबे, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन महिला अध्यक्ष खुशबू कनौजिया सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal