हिमांशु गुप्ता
बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। घर वापस लौट रही महिला अचानक मोटरसाइकिल से गिर गई। जिससे महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गजोबरी के मजरा टेपरा गांव निवासी मोबीन (25) पुत्र ईमाइल जो अपनी चाची भूरी (40) पत्नी बराती को लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी कार्य के लिए मल्हीपुर गए हुए थे, जहां से वापस घर लौटते समय जमुनहा बहराइच राजमार्ग पर स्थित साइन बोर्ड के पास महिला अचानक मोटरसाइकिल से पीछे की ओर गिर गई। जिसपर साथ में मौजूद भतीजे व आसपास के लोगों ने आनन-फानन में एम्बुलेंस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस यू.पी 32 बीजी 8816 से चालक दिलीप कुमार के साथ ईएमटी मिथुन कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मल्हीपुर में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal