महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या 23 दिसंबर 2024 /भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा चौधरी चरणसिंह जी की 122 वीं जयंती राष्ट्रीय लोकदल द्वारा चौधरी चरणसिंह घाट अयोध्या मे चौधरी साहब की आदमकम प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई तत्पश्चात आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि चौधरी चरणसिंह किसानों के सच्चे हितैषी थे उन्होंने जमींदारी उन्मूलन कर किसानों को जमीन का मालिक बनाया चकबंदी कानून , नाबार्ड बैंक की स्थापना उन्हीं की देन है श्री पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल हमेशा गांव गरीब किसानों की बात करती है हम सब चौधरी चरणसिंह के जयंती किसान दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि शीघ्र किसान हित को देखते हुए 400 रुपया प्रति कुंतल गन्ना मूल्य घोषित किया जाए । गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव संगठन रामशंकर वर्मा ने किया।
इस अवसर पर अवध जोन सचिव नेतराम वर्मा ,किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष देवी शरण वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अवधेश रावत,बबलू यादव, अनूप वर्मा प्रधान , महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉक्टर शांति देवी एडवोकेट, युवा जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा, महानगर अध्यक्ष युवा अमित पांडे, जिला सचिव राम जियावन बर्मा, प्रदेश सचिव युवा सुरजीत वर्मा, सचिव अजीत वर्मा, करिया राम वर्मा, विजय सिंह, अमरनाथ वर्मा, अंकित पान्डेय प्रमुख रूप से मौजूद थे ।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal