बदलता स्वरूप रामगांव, बहराइच। आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज माधवपुरी बहराइच में श्री निवास रामानुजन इयांगर के 137 वीं जयंती के शुभ अवसर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया गया।गणित दिवस पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं – प्रदर्श,चार्ट,निबंध,रंगोली,भाषण,गीत आदि प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन कराया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एम0एल0सी0 डा0 श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि अवध राज गुप्ता एआरटीओ बहराइच ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय के युवा, कर्मठ, अनुशासनप्रिय प्रधानाचार्य रवि कुमार शुक्ल ने मुख्य अतिथि का परिचय कराया।विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख एवं गणित विषय के प्रवक्ता अनूप कुमार गुप्ता तथा अनुभवी आचार्य आलोक कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया। मंच का संचालन कर रहे राजेंद्र कुमार मिश्र ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में 215 भैया बहनों ने प्रतिभाग किया।मुख्य अतिथि ने अपने अभिभाषण में गणित विषय का हमारे दैनिक जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। भैया बहन गणित को रुचिकर एवं सरल कैसे बनाए इसके लिए कई महत्वपूर्ण बिंदु बताए,कार्यक्रम के समापन पर इंटर कालेज के कर्मठ व ईमानदार प्रधानाचार्य रवि कुमार शुक्ल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद मिश्र,राज कुमार वर्मा,शिव शरण पाण्डेय,करुणानंद,नीरज शुक्ल,दिनेश त्रिपाठी,संजीव यादव,अजय कुमार गांधी,ऋषि शंकर शर्मा,,संदीप कनौजिया,अविनाश सिंह,प्रीति सिंह,विजय अवस्थी,श्रीमती रीना श्रीवास्तव,सुश्री लक्ष्मी पाण्डेय,योगेश पाठक,अखिलेंद्र बाजपेई,,बृज किशोर त्रिपाठी,देव प्रकाश दीक्षित, सभा बहादुर, पवन सिंह,एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी सुरेश कुमार यादव ने दी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal