बदलता स्वरूप गोण्डा। गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेसजनों ने जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र की अगुवाई में अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सद्भावना मार्च निकाल कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से दिया। नि। जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र में भाजपा सरकार के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति जैसी टिप्पणी की गई ना काबिले बर्दाश्त है गृह मंत्री तत्काल इस्तीफा दें, माफी मांगे नहीं तो राष्ट्रपति उन्हें बर्खास्त करें, भाजपा सरकार के मंत्रियों द्वारा जानबूझकर अडानी, बेरोजगारी, महंगाई, मणिपुर, संभल, बहराइच जैसे मुद्दों से ध्यान बांटने के लिए संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने वाली चर्चा में अंबेडकर जी का अपमान करने का कुत्सित प्रयास किया है, जिसे हम कांग्रेसजन कतई नहीं बर्दाश्त करेंगे और सत्याग्रह और अहिंसा के रास्ते पर चलकर गृहमंत्री के इस्तीफे तक सड़क से संसद तक अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा, भले ही कितने प्रभात पांडे की जान जाए या विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी जैसे मुकदमा दर्ज किया जाए।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शिवकुमार दुबे, प्रद्युम्न शुक्ला, सुभाष पांडे ,श्रीमती संतोष ओझा ,अविनाश मिश्रा, विनय त्रिपाठी रमन, वाजिद अली, ओम प्रकाश सोनकर,इरशाद हुसैन, शैलेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह ,हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ,जमील अहमद खान ,अर्जुन वर्मा, मुंशीलाल वर्मा, दशरथ लाल, दीप कुमार मिश्रा, संदीप, विजय गुप्ता ,अरविंद शुक्ला ,अनुराग सिंह ,पंकज सिंह, सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal