बदलता स्वरूप गोंडा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने ग्राम पंचायत बूढ़ादेवर के एक तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उपायुक्त मनरेगा को स्थलीय निरीक्षण कर तालाब की सफाई, चारों ओर सीढ़ियों, बेंचों के निर्माण और पौधरोपण सहित अन्य सौंदर्यीकरण कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीणों और मुहल्लावासियों की लंबे समय से मांग रही है कि आवास विकास कॉलोनी के समीप स्थित इस तालाब का संरक्षण और सौंदर्यीकरण किया जाए। पर्यावरण की शुद्धता और क्षेत्र की सुन्दरता बनाए रखने के उद्देश्य से इस कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। गणेश दत्त पुत्र वीरेंद्र बहादुर, निवासी बूढ़ादेवर द्वारा इस मामले को मंडलायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। उनके आवेदन पर ध्यान देते हुए मंडलायुक्त ने तेजी से कार्यवाही सुनिश्चित करने और इसकी रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal