नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में मंगलवार 24 दिसंबर को 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के दिशा-निर्देशन और उप कमाण्डेन्ट (कार्यवाहक कमाण्डेन्ट) निरूपेश कुमार, उप कमांडेंट के नेतृत्व में कम्पनी तरुषमा में एक अद्वितीय और सराहनीय सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी श्रावस्ती के सहयोग से सीमा चौकी तरुषमा और ककरदरी के कार्यक्षेत्र के सीमावर्ती गांवों के 10 विकलांगजनों को कमोड चेयर प्रदान की गई। इस पहल का उद्देश्य इन विकलांगो को शौच जैसी दैनिक गतिविधियों के दौरान होने वाली असुविधा से राहत प्रदान करना है जिससे उनके जीवन में आत्मनिर्भरता और सुविधा सुनिश्चित हो सके। कमोड चेयर पाकर विकलांगजनों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक कमांडेंट ने उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए यह संदेश दिया कि सशस्त्र सीमा बल न केवल देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण और सशक्तिकरण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री रणवीर सिंह एवं स्थानीय ग्रामीणों और लाभार्थियों ने इस पहल की सराहना करते हुए सशस्त्र सीमा बल और रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रति आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम न केवल जरूरतमंदों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक कदम है, बल्कि सीमावर्ती इलाकों में सामुदायिक जुड़ाव और विश्वास को भी मजबूत करता है। इस दौरान एस.एस.बी जवान, ककरदरी प्रधान प्रतिनिधि, तरुषमा प्रधान के साथ अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal