हिमांशु गुप्ता
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में जिला क्रीडा अधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया कि जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह के सहयोग से नेशनल स्कूल गेम खो-खो अंडर 17 बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम ने महाराष्ट्र की टीम को पराजित करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती के दो खिलाड़ी अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज के छात्र अरविंद कुमार यादव एवं जनजातीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरसिया के छात्र अनिकेत कुमार कल्चूराम ने उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया। जिला क्रीडाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की टीम में श्रावस्ती, बनारस, बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर, बिजनौर, प्रयागराज, अयोध्या, अलीगढ़ एवं मेरठ से 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया था, जिन्होंने उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया गया। यह प्रतियोगिता अयोध्या में 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित की गई थी। जिसमें भारत देश से कुल 32 राज्य की टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। जिससे जनपद श्रावस्ती के सभी खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने ज्योति प्रकाश पांडे प्रधानाचार्य अलक्षेन्द्र इंटर कालेज श्रावस्ती, खो-खो प्रशिक्षक जागेसर सैनी, माध्यमिक क्रीड़ा सचिव आशीष कुमार का आभार व्यक्त करते हुए दोनों छात्रों को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु कामना की।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal