अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। पाल सामुदायिक उत्थान समिति के चुनाव अधिकारी बद्रीप्रसाद पाल के निर्देशानुसार समिति की बैठक पाल भवन आबूनगर में सम्पन्न हुई। जिसमें सहायक चुनाव अधिकारी शिवदर्शन पाल ने वर्तमान प्रबंध कार्यकारणी के कार्यकाल को 2 फरवरी 2025 से पूरा होने की जानकारी देते हुए समय रहते नई कार्यकारणी के गठन को लेकर तारीख की घोषणा करते हुए बताया कि आगामी 19 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे से 12 बजे तक प्रबंध कार्यकारणी के सभी पदों पर सशुल्क आवेदन लिए जाएंगे, चुनाव की स्थिति बनने पर उसी दिन 1 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा और 4 बजे गणना होगी तत्पश्चात नई कार्यकारणी घोषित की जाएगी।। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि समिति के आजीवन सदस्य एवं वर्तमान प्रबंध कार्यकारणी के साथ समाज के जिन लोगों ने वर्ष 2024 में समिति को आर्थिक सहयोग दिया है केवल वही लोग चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे और मतदान की स्थिति पर मत का प्रयोग करेंगे। इस तरह से पात्र 268 सदस्यों की वोटर लिस्ट जारी की, साथ ही यह भी बताया कि अगर इस सूची में किसी भी ऐसे व्यक्ति का नाम छूट गया हो जो वर्ष 2024 में समिति को आर्थिक सहयोग दिया हो या आजीवन सदस्य हो तो वह अपनी रशीद लेकर वर्तमान अध्यक्ष डा अमित पाल से 12 जनवरी 2025 तक संपर्क करले सही पाए जाने पर उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल किया जाएगा।। बैठक के अंत में देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह सहित बिन्दकी में सड़क दुर्घटना में ऑटो रिक्शा चालक सुनील पाल एवं स्कूली छोटी बच्ची की मृत्यु पर शोक संवेदना जाहिर की गयी। इस मौके पर प्रमुख रूप से
डा अमित पाल, सूरजभान पाल, बाबूलाल पाल, रामकुमार पाल, रामचंद्र पाल, दिनेश पाल, श्रीकान्त पाल, इंद्रराज पाल, रामप्रताप पाल, मनीष कुमार पाल, देशराज पाल, दिलीप पाल, देवीप्रसाद पाल, संदीप पाल आदि उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal