मामले में पांचवे दिन भी नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट, उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार
अतुल श्रीवास्तव
बदलता स्वरूप गोण्डा। जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में सत्ता पक्ष की एक महिला पदाधिकारी और पुत्री की उसके मोहल्ले के एक परिवार महिला पुरुषों ने इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि पुत्री ने छेड़ छाड़, घूरने की शिकायत तंग आकर परिजनों से की तो परिजन ने विरोध किया। फिर क्या था 24 दिसंबर के शाम को विपक्षियों ने नगर उपाध्यक्ष के पति की पिटाई करने लगे शोर सुनकर जब नगर उपाध्यक्ष और पुत्री छुड़ाने दौड़ी तो विपक्षी महिला पुरुष नगर उपाध्यक्ष व उसकी शिक्षक पुत्री की पिटाई कर दी। जिसकी सूचना 112 पर दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता नगर कोतवाली पहुंची और लोक लज्जा के कारण छिपाते हुए तहरीर दी तो सुबह बुलाया गया और जब सुबह पहुंची तो कोतवाल साहब के बाहर होने का बहाना कर शाम को बुलाया गया लेकिन शाम को भी न होने पर पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी गई फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। पूरा मामला नगर कोतवाली के सेमरा पुलिस चौकी क्षेत्र के शिवगरुण पुरम कालोनी खैरा बाग का है। 28 दिसंबर को भाजपा की महिला संगठन नगर कोतवाली पहुंचा और इसकी जानकारी जिलाध्यक्ष को दी गई, जिलाध्यक्ष ने नगर कोतवाल को फोन कर कार्रवाई करने को कहा। इसके बावजूद नगर कोतवाल द्वारा कार्रवाई न कर दूसरे पक्ष को बुलाकर समझौता करने का दबाव डाला जाने लगा, लेकिन पीड़ित समझौते को तैयार नहीं हुई तो विपक्षी द्वारा दलित की रिपोर्ट लिखने की धमकी दी गई कि यदि रिपोर्ट लिखी जाएगी तो पहले दलित की फिर आप की। फिलहाल पांचवें दिन रिपोर्ट न लिखने पर पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से रिपोर्ट दर्ज कराकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal