बदलता स्वरूप खगड़िया। श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 33 वाँ श्री श्याम वार्षिक महोत्सव का आयोजन विश्वनाथगंज स्थित श्री दुलारी कथा भवन में आगामी 31 दिसंबर को किया जायेगा, जिसमें अखंड ज्योति, फूलों की होली, डांडिया रास, भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार तथा छप्पन भोग का कार्यक्रम है। उक्त जानकारी देते हुए राजेश उर्फ रघु केडिया ने कहा महोत्सव में संध्या भजन भी होगा जिसमें कलकत्ता के मशहूर भजन गायक जयशंकर चौधरी, कलकत्ता के ही ज्योति खेमका तथा कटिहार के अभिषेक दाधीच जैसे नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। आगे रघु केडिया ने कहा हर वर्ष श्याम महोत्सव के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाएं बाबा श्याम की पूजा अर्चना कर भाव भक्ति में डूब जाते है।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal