महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या भगवान श्रीराम की नगरी में स्नान घाट पर बृजेश कुमार पाण्डेय पुत्र ओम प्रकाश पाण्डेय 182 पलिया रिसाली, पूराकलंदर अयोध्या के निवासी है। जो अपने परिवार के साथ घूमने आये थे जो नदी में नौका विहार कर रहे थे वापस आते समय वह परिवार को उतार रहे थे कि उनका मोबाइल फोन पानी में गिर गया। जिससे वे बहुत निराश हो गए।जिसकी सूचना जल पुलिस को करीब एक घंटे के बाद मिली तो उन्होंने तुरन्त गोताखोर को बुलवाकर मोबाइल फोन को खोजवाया बड़ी मशक्कत के बाद मोबाइल मिल गया। जिन्होंने उस व्यक्ति के परिवार को फोन करके सूचना दिये की आपकी मोबाइल फोन मिल गई है। जो जल पुलिस चौकी में रखवा दी गई है।आप वहाँ से ले जा सकते हैं। उस व्यक्ति को मोबाइल उसके सुपुर्द किया गया और मोबाइल को पाकर उस व्यक्ति ने और उसके परिवार के सभी लोगों ने जल पुलिस के प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, तेजतर्रार कांस्टेबल नित्यानंद यादव व स्थानीय नाविक पंकज माझी, अमित माझी की कार्य को देख कर भूरी भूरी प्रशंसा की

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal