दो दिनों में 2.58 लाख लोगों ने रामलला का किया दर्शन, नए साल पर होटल फुल
विश्वनाथ शुक्ला
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुए एक साल हो रहे है। लेकिन, श्रद्धालुओं का सैलाब कम नहीं हो रहा है। शनिवार रविवार यानी वीकएंड पर अयोध्या में फिर से हाउसफुल जैसे हालात रहे। भक्ति पथ में पैर रखने की जगह नहीं दिखाई दी। इस पथ पर ही हनुमानगढ़ी,कनक भवन और दशरथ महल हैं।श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ हनुमानगढ़ी पर है।यहां एक किमी. लंबी रविवार को सुबह से शाम तक लगी रही, जो रात दस बजे तक जारी रही, हालांकि, इतनी भीड़ के बावजूद एक घंटे में हनुमानगढ़ी में दर्शन हो रहे हैं। जगह-जगह फोर्स तैनात हैं, जो श्रद्धालुओं को गाइड कर रही है। राम मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को एक से दो घंटे लाइनों में लगना पड़ रहा है।वहीं नए साल पर अयोध्या में सभी होटल, गेस्ट हाउस, स्टे होम की एडवांस बुकिंग है। तीन जनवरी तक राम नगरी में VVIP दर्शन और सुगम दर्शन के सभी स्लॉट भी एडवांस बुक है।राम जन्मभूमि पथ पर दिन भर रहा फुल।राम मंदिर के बाहर भी भक्तों का रेला दिन भर लगा रहा। रविवार को करीब एक लाख 35 हजार से अधिक लोगों ने रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन किया। छुट्टी होने के चलते रविवार को अयोध्या हाउसफुल नजर आयीं।सरयू में डुबकी, नागेश्वर नाथ मंदिर में भी लाइनें हनुमागढ़ी और राम मंदिर के अलावा सरयू के घाटों में भी सुबह से शाम तक भीड़ रही। नागेश्वर नाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक के लिए सुबह से ही लाइन लगी हुई है। यहां भी श्रद्धालुओं की भीड़ के दबाव में मंदिर का पट समय से पहले खोल दिया गया। वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।दो दिनों में 2.58 लाख श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन वर्ष 2024 में पढ़ने वाले अंतिम शनिवार रविवार यानी वीकएंड पर अयोध्या में हाउसफुल रही। शनिवार को राम मंदिर में एक लाख 23 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किया, रविवार को यह आंकड़ा बढ़कर एक लाख 35 हजार पहुंच गया। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ एनएसजी के कमांडो भी राम नगरी की सुरक्षा देख रहे है।अयोध्या में भीड़ के चलते राम नगरी आने वाले सभी मार्गों पर वाहनों का दबाव दिन भर बना रहा है, जिसके चलते राम नगरी में वाहनों के प्रवेश पर पुलिस को प्रतिबंध लगाना पड़ा, तो कुछ स्थानों पर रूट डायवर्जन करना पड़ा।नए वर्ष पर अयोध्या में होटल फुल।प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला नया साल पड़ने वाला है, ऐसे में हर कोई राम लला के दर्शन के साथ ही नए साल की शुरुआत करना चाह रहा है। जिसके चलते राम नगरी में पहले से ही लोग होटल, गेस्ट हाउस, स्टे होम बुक करा लिए है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal