बदलता स्वरूप गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा नव वर्ष के अवसर पर गोण्डा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों व सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु नव वर्ष की पूर्व संध्या के अवसर पर भारी पुलिस बल व व्यापारीगणों के साथ शहर क्षेत्र में भ्रमण कर रास्ते में मिलने वाले आमजन मानस से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दी गयी। गस्त के दौरान दुकानदारों/व्यापारियों से वार्ता कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया तथा उन्हें सुरक्षा के दृष्टिगत अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने व अराजक तत्वों व संदिग्ध गतिविधियों के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने को कहा गया साथ ही शान्ति व्यवस्था हेतु लगायी गयी ड्यूटियों को चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाये, सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रहे, ताकि जनपद में कोई भी अप्रिय घटना न हो पाये।