अयोध्या।नए वर्ष के मौके पर अयोध्या के सिविल लाइन स्थित शूटिंग रेंज में एक भव्य निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन कोच शनि वर्मा के कुशल नेतृत्व में हुआ।प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों ने अपनी शानदार क्षमताओं का प्रदर्शन किया, जिनमें भास्कर (71), राजवीर (81), सिद्धार्थ (76), ज्योत्सना (86), श्रेयांश (88), और आभा (67) प्रमुख थे। इन सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नए साल की शुरुआत जोश और उमंग के साथ की।कोच शनि वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, “निशानेबाजी जैसे खेल न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि मानसिक स्थिरता और आत्मविश्वास को भी मजबूती प्रदान करते हैं।” उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया।
प्रतियोगिता के समापन पर उपस्थित दर्शकों ने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और इस तरह के आयोजनों को निरंतर जारी रखने की मांग की।
