नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में रविवार 5 जनवरी को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा की ओर से पुलिस लाइन श्रावस्ती मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में पुलिस कर्मियों ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान करने का संदेश दिया। प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार, निरीक्षक साइबर थाना चंद्रहास मिश्रा, आरक्षी राम मिलन,आरक्षी दीपक राय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा रक्तदान किया गया।
दरअसल रक्तदान महादान है रक्तदान वह अवसर है जिसके माध्यम से दूसरों की जिंदगी बचाई जा सकती है, उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरुर करना चाहिए इससे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि एक बार रक्त दान के बाद नए व ताजा रक्त का निर्माण हो जाता है। इस दौरान पैथोलॉजिस्ट,प्रभारी ब्लड बैंक , ब्लड काउंसलर सहित अन्य मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal