अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। झांसी के मूंगफली किसानों की समस्याओं के निस्तारण हेतु उनके साथ गए पूर्व मंत्री प्रदीप जैन व साथ गए अन्य किसानों के ऊपर दर्ज मुकदमे से आक्रोशित जिला/शहर कांग्रेस एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी के माध्यम से महा महिम राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। प्रस्तुत ज्ञापन में बताया गया कि झांसी जनपद के सरकारी खरीद केंद्र में कई कई दिनों से खड़े मूंगफली किसानों की मूंगफली की खरीद न होने से बीती छब्बीस दिसंबर को दोपहर पूर्व मंत्री प्रदीप जैन किसानों को साथ लेकर जिलाधिकारी अविनाश कुमार सिंह से मिलने पहुंचे जिससे अवगत होते हुए जिलाधिकारी द्वारा एस डी एम वरुण कुमार त्रिपाठी को मंडी पहुंच कर किसानों की समस्या हल करने हेतु भेजा, सभी कुछ सामान्य ढंग से होने के उपरांत पूर्व मंत्री प्रदीप जैन व अन्य किसानों के विरुद्ध गलत तरीके से वहां तैनात हों गार्ड हरि प्रसाद की तहरीर पर कलेक्ट्रेट परिसर में उत्पात मचाने,सरकारी कार्य में बाधा व मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि उक्त झूठे मुकदमे को तुरंत वापस लिया जाए। ज्ञापन में मुख्यरूप से वरिष्ठ नेता महेश द्विवेदी, प्रेम शंकर त्रिवेदी, निवर्तमान जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान, शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा,प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे, पुत्तन मिश्र,ब्रजेश मिश्रा, इशरत खान, साहब अली, राशिद सिद्दीक़ी, अजय बच्चा, आदित्य श्रीवास्तव, आदि लोग उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal