बदलता स्वरूप गोण्डा। विधान सभा क्षेत्र कटरा बाजार अंतर्गत पशुरामपुर में एक ही परिवार के दो सगे भाई नवयुवक अजय यादव उम्र 26 और दिलीप यादव उम्र 19 की पेड़ से बाइक टकरा जाने से दो सगे भाईयो की हृदय विदारक मृत्य हो जाने की सूचना पाने पर समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर व प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देश पर जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन मृतक के घर पहुँच कर मृतक के पिता राम नारायण यादव व परिवार वालों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। अखिलेश यादव के शोक संतृप्त शब्द को परिवार वालो से साझा किया एवं जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने शोक संतप्त परिवार को विश्वास दिया कि अखिलेश यादव सहित पूरी पार्टी इस दुःख की घडी मे परिवार के साथ खड़ी है और जिलाध्यक्ष ने पार्टी की तरफ से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया और सरकार से मांग की है सरकार 10 लाख रुपया का आर्थिक मदद इस परिवार की करे। इसमें प्रतिनिधि मण्डल मे स्थानीय प्रधान सहित जिला सचिव संतोष तिवारी, जिला सचिव राजेश मिश्रा, वारिस्ठ नेता राजेश दीक्षित, जिला प्रवक्ता / सचिव जावेद मंटू, सोमनाथ तिवारी सहित कई स्थानीय साथी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal