बदलता स्वरूप गोंडा। कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत लगभग 25 लाख के अवैध गांजे के साथ एक युवक व एक बाल अपचारी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं। जनपद गोण्डा में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपद के समस्त प्र0नि0 व थानाध्यक्षों व प्रभारी एस0ओ0जी0 को मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर महादेवा रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज के पास से मादक पदार्थ तस्कर रवि चौहान उर्फ सुड्डू व एक बालअपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से 101 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा व परिवहन में प्रयुक्त 01 टीवीएस0 राइडर मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त व बालअपचारी के विरूद्ध थाना को0 नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि ये लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कम दामों में बिहार, उड़ीसा व असम राज्य से अवैध गांजा खरीदकर मांग के अनुसार विभिन्न जनपदों में अधिक दामों में सप्लाई करते है तथा अवैध गांजे की बिक्री से प्राप्त पैसों से अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते है तथा अन्य भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है। अभियुक्त रवि चौहान उर्फ सुड्डू पुत्र रामपाल चौहान नि0 मुरादीपुर हरैया जनपद बस्ती व बालअपचारी को गिरफ्तार करने में
उ0नि0 रजनीश द्विवेदी. प्रभारी एस0ओ0जी0 शादाब आलम, हे0का0 अरूण कुमार यादव, हे0का0 महेन्द्र यादव आदि शामिल रहे।
