प्रशासन की शिथिलता से किसानों को नही मिल रहा खाद- बीज: मनोज चौबे

सपा नेता ने एसडीएम को मांगपत्र देकर उठाई आवाज

रामजन्म तिवारी
बदलता स्वरूप गोण्डा। तरबगंज तहसील व विधानसभा क्षेत्र में रबी फसल की बुआई के लिए किसानों को उर्वरक व बीज सुलभता से उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को उप जिलाधिकारी से भेंट कर खाद बीज की समस्या दूर कराने का मांग पत्र सौंपा।
उप जिलाधिकारी विशाल कुमार से मिलकर सपा नेता मनोज चौबे ने आरोप लगाया कि प्रशासन की शिथिलता से किसानों को रबी की बुआई में खाद बीज के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने मांग पत्र में कहा है कि तहसील क्षेत्र में इन दिनों रबी फसल की बुआई के लिए उन्नतिशील प्रजाति के बीज व उच्च गुणवत्तायुक्त उर्वरक की आवश्यकता है। साधन सहकारी समितियों व कृषि विभाग के बीज उर्वरक केंद्रों पर पर्याप्त खाद बीज की उपलब्धता न होने से किसानों को बाजार में महंगे दामों पर प्राइवेट दुकानों से खरीदना पड़ रहा है। सपा नेता ने मांग किया कि प्रशासन की ओर से तहसील क्षेत्र के सभी साधन केंद्रों व कृषि विभाग बीज भंडारों पर डीएपी एनपीके फास्फेटिक व यूरिया के साथ ही गेहूं चना मटर सरसो के बीज उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। इसके साथ ही सभी लाइसेंसी उर्वरक विक्रेताओं को पर्याप्त स्टाक की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस दौरान प्रमोद चौबे,राकेश सिंह, बबलू चौबे,दिलीप पाण्डेय, रोहित चौबे,अंकित पाण्डेय, रमेश चौबे आदि उपस्थित रहे l