बदलता स्वरूप गोंडा। मंगलवार को स्वर्गीय सरदार कश्मीर सिंह सलूजा की 6 वीं पुण्यतिथि पर गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
स्व. कश्मीर सिंह सलूजा एक प्रतिष्ठित व्यापारी, समाजसेवी व श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के पूर्व सचिव थे।जिनके कार्यकाल में महाविद्यालय ने पाठ्यक्रम व शिक्षा में अत्यधिक ऊंचाइयां प्राप्त की, चाहे वह बी एड कैंपस हो, कॉमर्स कैम्पस हो या साइंस कैम्पस, सी वी रमन द्वार हो या मुख्य द्वार पर श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की स्थापित मूर्ति, कॉमर्स, साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स हों और भी अनेको अनेक विकास कार्य हुये हैं। कार्यक्रम के दौरान सिख समाज के प्रधान हरजीत सिंह छाबड़ा, महेंद्र सिंह छाबड़ा, अधिवक्ता राजेन्द्र सिंह खुराना, विक्की सिंह, नरेंद्र सिंह सलूजा, प्रिंस सलूजा, मनप्रीत छाबड़ा, रिंकू बग्गा, संजू छाबड़ा, छात्र संघ अध्यक्ष उमेश शुक्ला, अधिवक्ता अजेय विक्रम सिंह, अधिवक्ता प्रमोद नंदन श्रीवास्तव, अजय प्रकाश सिंह, क्रांति सिंह, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, के बी सिंह, विकास मनोहर श्रीवास्तव सहित सैकड़ों सम्भ्रांत नागरिको ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
