बेटी से छुटकारा पाने हेतु पिता ने डीएम से गुहार लगाई

बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना क्षेत्र वजीरगंज के ग्राम न्यौडार निवासी मारूफ पुत्र जुम्मन ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में गुहार लगाई है कि वह अपनी विवाहित पुत्री से बहुत परेशान हैं। उसका कहना है कि पुत्री जहरुन्निसा की शादी वर्ष 2020 में रहमान निवासी डुमरियाडीह वजीरगंज थाना क्षेत्र की हुई थीं। पिता का कहना है कि शादी के कुछ वर्ष बाद पुत्री की मानसिक हालत गड़बड़ हो गई और वह बहुत उदण्ड किस्म की हो गई। पिता ने कहा कि उसे काफी समझाया गया। लेकिन पुत्री ने किसी की बात नहीं मानी और पति से तलाक ले लिया और ससुराल से अपनी तीन वर्षीय पुत्री को लेकर माइके चली गई और पिता के घर में जबरियन रहने लगीं है और परिवार के अन्य सदस्यों से रोजाना झगड़ा लड़ाई करती है। पिता का आरोप है कि वह धमकी देती है कि अपनी पुत्री को मारकर परिवार वालों को बझा दूंगी।जिससे परिवार सहमा और भयभीत होकर जिलाधिकारी को आरोप पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।