बदलता स्वरूप गोण्डा। गीता इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक उत्सव के शुभ अवसर पर प्रोजेक्ट डिस्प्ले एवं फेट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की संस्थापिका उर्मिला अग्रवाल एवं मुख्य अतिथिगण डॉ.आर.के. पांडे, प्राचार्य, रोटेरियन डॉ राजीव अग्रवाल, डॉ आर..बी.सिंह.बघेल एल.बी.एस. डिग्री कॉलेज, गोण्डा एवं शिवमूर्ति मिश्रा, प्रबंधक, रवि चिल्ड्रेन एकेडमी गोण्डा, द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं द्वारा अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों के स्टॉल एवं हाथी, ऊंट तथा घोड़े की सवारी थी, जिसका छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों ने पूर्ण आनंद लिया। लकी ड्रा का आयोजन कर विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शहर के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन का भरपूर आनंद उठाया एवं इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। कुल मिलाकर आयोजन अत्यंत सफल रहा तथा कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक रंगेश अग्रवाल रितेश अग्रवाल प्रिंसिपल नीलम अग्रवाल एवं एकडेमिक डायरेक्टर विमल कुमार राय ने सभी आगंतुकों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के प्रति कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal